Budget2021: शराब प्रेमियों को लगा तगड़ा झटका, बजट से हुआ बुरा हाल, महंगी हुई शराब

नई दिल्ली। (Budget2021) देश में आम बजट 2021 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जा चुका है। ऐसे में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार यानी अपने आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 में शराब से जुड़े पेय पदार्थों में सेस की दर 100 प्रतिशत बढ़ा दी है।
Chhattisgarh के फिल्मकार स्व.विजय पांडेय पर बनेगी बायोपिक , पुरूस्कार दिए जाने की उठी मांग
(Budget2021) इस बारे में जानकारों का कहना है कि केंद्र सरकार (Central Goverment) के इस फैसले के बाद शराब की कीमतों में बढ़ोत्तरी होगी। वित्त मंत्री ने कहा कि शराब व अन्य पेय पदार्थों में कृषि अवसंरचना और विकास (Agriculture Infrastructure and Development) सेस लगाया जाएगा।
शराब पीना हुआ महंगा
(Budget2021) ऐसे में केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि नया एग्री इन्फ्रा डेवलपमेंट सेस कल से ही लागू हो जाएगा। तो अब इस हिसाब से कल से शराब पीना भी महंगा होगा, क्योंकि बजट में एल्कोहॉलिक बेवरेज पर 100 प्रतिशत एग्री इन्फ्रा सेस लगाया है।