Uncategorized

शेर के पिंजड़े में कूदी महिला…स्टाफ चिल्लाते…तब भी नहीं रुकी महिला..फिर जानिए क्या हुआ

नई दिल्ली। एक महिला ने शराब के नशे में शेर के पिंजड़े में छलांग लगा दी. इसके बाद शेर ने उसके हाथ का हिस्सा खा लिया. इस महिला को रोकने की कोशिश की गई थी, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी. चिड़ियाघर ने कहा- हमारे स्टाफ चिल्लाते हुए उसके पास पहुंचे, लेकिन महिला नहीं रुकी.

चिड़ियाघर से निकाले जाने के दौरान महिला ने बाड़ से छलांग लगा दी थी. बयान में कहा गया है, ‘उस समय, महिला अकेली थी और शेर अरिस्टो के पिंजरे में चली गई.’ चिड़ियाघर ने बयान में कहा कि महिला पहले आसपास देख रही थी. फिर उसने बाड़ को पार करने की कोशिश की. जबकि इससे एक मीटर की दूरी पर साइन बोर्ड लगा था, जिसपर लिखा था, ‘बाड़ के दूसरी तरफ मत जाओ. इसके बाद हमारे स्टाफ चिल्लाते हुए उसके पास पहुंचे, लेकिन महिला नहीं रुकी. सबकुछ चंद सेकेंड में ही हो गया.’ 

मामले में आपराधिक जांच की जाएगी. साथ ही लोगों से अनुरोध किया गया है कि नशे में कहीं घूमने न जाएं, फिर चाहे वो जगह दिखने में सुरक्षित ही क्यों न लग रही हो.

Related Articles

Back to top button