Chhattisgarh

आईईडी की चपेट में आई महिला, हालत गंभीर

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के ग्राम बोड़गा में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में एक महिला आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला बोड़गा गांव की रहने वाली है।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार तड़के महिला इन्द्रावती नदी के ताड़ोपोट घाट पर बर्तन धोने के बाद घर लौट रही थी। तभी वह आईईडी की चपेट में आ गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। महिला को तुरंत भैरमगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया है।

पहले भी हो चुकी है नक्सली हमले में मौतें

इससे पहले, मई 2024 में नक्सलियों द्वारा लगाए गए यूबीजीएल (अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर) के कारण बोड़गा गांव के दो मासूम बच्चों की जान जा चुकी थी। बच्चे खेलते-खेलते विस्फोटक वस्तु को लेकर खेल रहे थे, और जैसे ही उन्होंने उसे उठाया, वह विस्फोट हो गया, जिससे दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। इस नए हादसे से नक्सलियों के हमले से गांव में दहशत फैल गई है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

Related Articles

Back to top button