छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: बठेना पहुंचे गृहमंत्री, दुर्ग एसपी और पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद, अधिकारियों को दिये ये आवश्यक निर्देश

दुर्ग। (Chhattisgarh) जिले के पाटन के बठेना ग्राम में 5 लोगों की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे।
(Chhattisgarh) इसी बीच आज सुबह गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ग्राम बठेना पहुंचे। इस दौरान दुर्ग एसपी व पुलिस विभाग के अधिकारी भी साथ थे। (Chhattisgarh) वहां पर गृहमंत्री ने वस्तुस्थिति का जायज़ा लिया, और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं।
गौरतलब है कि दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बठेना में एक ही परिवार के 5 लोगों की मृत्यु के विषय में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश पहले ही दे दिए हैं।