छत्तीसगढ़

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजन कर रहे थे अंतिम संस्कार की तैयारी, तभी पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

आरंग। रायपुर से सटे आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम  गौरभाट में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतिका के ससुरालवालों ने अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली, तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।  फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच और मेकाहारा में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है. अब रिपोर्ट आने के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय मृतिका यशोदा साहू की दोपहर में मौत हो चुकी थी। ससुरालवालों ने चक्कर खाकर गिरने की जानकारी दी। और गांव वालों को बाथरूम में गिरकर मौत होने की जानकारी दी। जब अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी, तब किसी ने देखा की महिला के गले में फंदे के निशान हैं। फिर इसकी सूचना आरंग पुलिस को दी।

आरंग पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ग्राम गौरभाट के मुक्तिधाम से मृतिका यशोदा साहू के शव को कब्जे में लेकर शव का फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच करवाया गया और मेकाहारा में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है. 8 जनवरी को परिवार वालों ने विधि विधान के साथ मृतिका का अंतिम संस्कार कर दिया है.

Related Articles

Back to top button