छत्तीसगढ़कोरबाक्राईम

बाइक सवार की मौत की जिम्मेदार कार जब्त, हादसे के बाद डेंटिंग पेंटिंग कराई जा रही थी वाहन की

गयानाथ@कोरबा। वन मंडल कार्यालय के सामने हादसे में बाइक सवार की जान लेने वाली कार को पुलिस ने जप्त कर लिया है। पुलिस की जड़ में आने से बचने के लिए कार की डेंटिंग पेंटिंग कराई जा रही थी । जबकि कार के चालक के बारे में जानकारी जुटाने के साथ अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

कार को किया जब्त

किसी भी घटना को अंजाम देने के बाद उसमें शामिल आरोपी अपना पीछा छुड़ाने के लिए कोई ना कोई तरकीब भिड़ाता है। इसके लिए कई तरह से कोशिश की जाती हैं ताकि पुलिस उनके पीछे ना पड़े। कोरबा के वन मंडल कार्यालय के पास मुख्य मार्ग पर हाल में हुई एक दुर्घटना में फूल सिंह कंवर की मौत के लिए जिम्मेदार कार को पुलिस ने जप्त कर लिया है । गुप्तचर तंत्र से मिले सहयोग के आधार इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि राजेंद्र जायसवाल चिंटू ने घटना को अंजाम दिया था और खुद को बचाने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर में कार के अगले क्षतिग्रस्त हिस्से की डेंटिंग पेंटिंग करवा रहा था।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने कहा कि धारा 279 337 304 ए के अंतर्गत पुलिस ने इस घटना पर अपराध पंजीबद्ध किया है । फूल सिंह कंवर के परिजनों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में होने वाली कार्रवाई से उन्हें कुछ राहत जरूर मिलेगी

Related Articles

Back to top button