
नितिन@रायगढ़। शहर के सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनिया नगर के पास स्थित मुंबई हावड़ा रेल मार्ग पर एक महिला की लाश मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम
कर शव की पहचान और पोस्ट मार्टम की कार्यवाही शुरू की।
घटना के संबंध में टीआई सनीप रात्रे ने बताया कि जीआरपी से सुबह उन्हे सूचना मिली कि एक अज्ञात महिला की मौत ट्रेन से कटने के कारण हो गई है। जिसके बाद आगे की कार्यवाही उन्होंने शुरू की है। महिला के शव को पहचान और पंचनामा की कार्यवाही के बाद पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।।