नगर पालिका कार्यालय में महिला कंप्यूटर ऑपरेटर पर हमला, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे मंदिरहसौद नगर पालिका कार्यालय में गुरुवार की दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक तलाकशुदा पति ने कार्यालय परिसर में घुसकर अपनी पूर्व पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया।
घटना दोपहर लगभग 1:45 बजे की है। नगर पालिका कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर तृप्ति मिश्रा अपनी डेस्क पर काम कर रही थीं, तभी उनका पूर्व पति दिनेश मिश्रा कार्यालय में घुसा और टेबल पर रखा लोहे का सूजा उठाकर तृप्ति मिश्रा के सीने और पीठ पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले के कारण तृप्ति गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही बेहोश हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों लव मिश्रा, सरोज सारथी, देवर्षिष और प्रवीण साहू ने तुरंत बीच बचाव कर हमलावर को रोका, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।घटना की जानकारी तृप्ति मिश्रा की मां, जो कि ग्राम कुरूद थाना मंदिरहसौद की निवासी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं, को लव मिश्रा ने फोन कर दी। वे तुरंत रमेश यादव के साथ नगर पालिका कार्यालय पहुँचीं, जहाँ लव मिश्रा ने बताया कि तृप्ति को तत्काल उपचार हेतु सीएमओ मेडम द्वारा पीएचसी मंदिरहसौद ले जाया गया है।
तृप्ति मिश्रा का प्राथमिक उपचार मंदिरहसौद पीएचसी में किया गया, जिसके बाद उन्हें बेहतर उपचार हेतु रामकृष्ण अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया है। पीड़िता ने रोते हुए बताया कि दिनेश मिश्रा ने जान से मारने की नीयत से उस पर वार किया। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।