रायपुर
Chhattisgarh: बढ़ते अपराध पर डीजीपी की बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए IG और SP से जुड़े, सुनिए क्या कहा उन्होंने

रायपुर। (Chhattisgarh) प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच सुरक्षा को लेकर डीजीपी डीएम अवस्थी एसपी की मीटिंग ले रहे है। इस बैठक में डीजीपी अपराधों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं। सभी आईजी और एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हैं।
(Chhattisgarh) उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि मेनटेन का कितना काम हुआ है एसपी लोग देख ले। मेरे द्वारा ये दौरा फिर से शुरू किया जा रहा है। जो कि कोविड के कारण बंद था। हालांकि वह सरप्राइज विजीट है।
(Chhattisgarh) मैं बता दे रहा हूं आपको लेकिन किसी भी जिले में जाऊंगा। थाना प्रभारी और स्टाफ संस्पेंड होगा। एसपी, एडिशनल एसपी और सीएसपी जो उस इलाके के एसडीओपी है उन्हें डिस्पेलेजर लिखित में मिलेगा। एक भी डिस्पेलेजर में आपको मिलता है तो आपके ग लिखा जाएगा। ध्यान रहे इसका।