महिला को डिजिटल अरेस्ट करके ठगे 2.83 करोड़ रुपए, पुलिस जुटी जांच में

रायपुर। राजधानी में एक महिला से साइबर ठगों ने दिल्ली पुलिस अफसर बनकर 2 करोड़ 83 लाख रुपए ठग लिए। ठगों ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया और महिला को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी। डर के मारे महिला ने करीब दो महीने में कई किस्तों में रकम ट्रांसफर कर दी। मामला विधानसभा थाना इलाके का है।
पीड़िता कल्पना (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उसने बताया कि 21 मई को उसे एक कॉल आया, जिसमें खुद को एसबीआई कस्टमर केयर बताया गया। थोड़ी देर बाद कॉल दिल्ली पुलिस को ट्रांसफर करने की बात कही गई। इसके बाद उसके पास व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल आया, जिसमें एक युवक पुलिस की वर्दी में दिखा। फिर उसका कैमरा बंद हो गया और वह वॉइस कॉल पर महिला से प्रॉपर्टी और परिवार की जानकारी मांगने लगा।
महिला ने डरकर 13 जून को 25 लाख, 17 जून को 21 लाख, 18 जून को 90 लाख, 21 जून को 40 लाख, 25 जून को 35 लाख, 1 जुलाई को 22 लाख, 3 जुलाई को 50 हजार और 7 जुलाई को 1 लाख व 10 जुलाई को 3 लाख रुपए अलग-अलग किश्तों में भेजे। कुल 2 करोड़ 83 लाख 65 हजार रुपए ठगों को देने के बाद जब महिला ने अपनी रकम वापस मांगी, तो ठगों ने बातचीत बंद कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।