Chhattisgarh
आग से झुलसी महिला की मौत, ग्रामीणों ने घेरा थाना

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बीते दिनों आग से झुलसी महिला की उपचार के दौरान रायपुर में मौत हो गई। महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने थाना का घेराव करके आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बालोद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटनाक्रम ग्राम लिम्हाटोला का है। बताया जा रहा कि जिस महिला ने दम तोड़ा, वो ग्रामीण सुरेश की तीसरी पत्नी थी। इससे पूर्व भी सुरेश की दो पत्नियां उसकी हरकतों से तंग आकर घर छोड़कर जा चुकी है। ग्रामीणों ने सुरेश पर पत्नी को प्रताड़ित करने और मिट्टी का तेल डालकर उसे जलाने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।