मुर्गा-दारू पार्टी के बाद महिला को जिंदा जलाया…भतीजा-भतीजी ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के धौरपुर थाना इलाके के ग्राम चटकपुर में एक हैरान करने वाली घटना घटी। यहां एक महिला, भीनसरी (50), को उसकी भतीजी प्रभा विश्वकर्मा (25) और भतीजे अमृत उर्फ चंठू (22) ने जिंदा जला दिया। महिला की मौत के बाद उसके शव को बाहर फेंक दिया गया।
वारदात के समय, प्रभा विश्वकर्मा ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी रखी थी, जिसमें शराब और मुर्गा पार्टी रखी गई थी। पार्टी में अपनी बड़ी मां भीनसरी को भी बुलाया गया था। देर शाम जब पार्टी खत्म हुई, तो भीनसरी ने अपनी भतीजी प्रभा से सवाल किया कि वह गांव के लड़कों को घर में क्यों बुलाती है और उनके साथ क्यों घूमती है। इस पर प्रभा और उसके भाई ने गुस्से में आकर अपनी बड़ी मां को जिंदा जला दिया, जिससे महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में धारा 103 (1), 238 (3,4) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।