Congress नेता के कबाड़ गोदाम पर छापामार कार्यवाही… जानिए क्या है पूरा मामला

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। शहर के कोतवाली पुलिस ने चोरी के सामान खरीदी करने की आशंका पर कांग्रेस नेता बाबर खान के कबाड़ गोदाम पर छापा मार कार्यवाही की है. साथ ही एक करोड़ से अधिक के कबाड़ को जप्त कर गोदाम को सील कर दिया है.
दरअसल शहर के सबसे बड़े कबाड़ कारोबारी के गोदाम में कोतवाली पुलिस ने दबिश दी.जहां चोरी के मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी कोतवाली पुलिस ने की थी और चोर के निशादेही पर चोरी के सामान खरीदने वाले कांग्रेस नेता के कबाड़ गोदाम पर कोतवाली पुलिस ने छापा मार गोदाम में रखे कबाड़ के मिलान में लगी हुई है। साथ ही चोरी के सामान को पुलिस ने कांग्रेस नेता के गोदाम से बरामद किया है.
कोतवाली पुलिस ने कबाड़ व्यापारी को धारा 91 के तहत नोटिस जारी किया है.जिससे यह साफ होगा कि गोदाम में रखे अन्य कबाड़ चोरी के हैं या कबाड़ी के निजी है.
बहरहाल पुलिस ने गोदाम को सील कर आरोपी कांग्रेस नेता बाबर खान को गिरफ्तार कर थाने ले आई है।