छत्तीसगढ़

Chhattisgarh का शीतकालीन सत्र कल से होगा शुरू, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- मुद्दों की कमी नहीं है, सरकार हर मोर्चे पर हुई फेल

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ का शीतकालीन सत्र कल से शुरू होने वाला है। इधर बीजेपी भी सरकार को घेरने की तैयारी में है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमारे पास मुद्दों की कमी नहीं है। क्यों कि सरकार हर मोर्चे पर फेस साबित हुई है।

उन्होंने आगे कहा कि इस समय सबसे बड़ा मुद्दा तो धान खरीदी का है। सरकार ने माहभर देर से खरीदी शुरू की है। इसके कारण किसानों को बहुत नुकसान हुआ है। असमय बारिश के कारण किसानों का धान खराब हो गया है। प्रदेश सरकार को इसका मुआवजा देना चाहिए। इसके अलावा बारदाने की कमी को लेकर पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है।

राज्य सरकार की लापरवाही से हुई बारदानों की कमी

राज्य सरकार की लापरवाही से बारदानों की कमी हुई है। समय रहते भाजपा के आगाह कराने के बाद भी बारदानों की खरीदी नहीं की गई और अब केंद्र सरकार को इसका दोष दिया जा रहा है। प्रदेश में सरकार के सरंक्षण में लगातार धर्मांतरण हो रहा है। इसके अलावा कवर्धा के बाद रायपुर में भी भगवा ध्वज का अपमान किया गया है। कानून व्यवस्था लगातार खराब हो रही है। इन सब मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार को सदन में घेरा जाएगा।

Related Articles

Back to top button