हरसिमरत कौर की सभा में बवाल, समर्थक भिड़े, फेंकी कुर्सियां

बठिंडा। पंजाब के बठिंडा में शिरोमणि अकाली दल के समर्थक रविवार को आपस में भिड़ गए. पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी, जिससे हंगामा मच गया. कार्यक्रम में कुछ ही देर बाद ही बठिंडा से पार्टी की घोषित उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल आने वाली थीं. इस हंगामे के बाद उन्होंने अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया.
जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम में कुछ ही देर बाद बठिंडा से पार्टी की घोषित उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल आने वाली थीं. उनके आने से पहले ही यह विवाद हो गया, जिसके चलते कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा. शिरोमणि अकाली दल के यूथ विंग के नेताओं ने उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसमें वे शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार हरसिमरत कौर के लिए कैंपेनिंग कर रहे थे. इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि स्टेज के पास मौजूद कार्यकर्ता एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे.