Ambikapur: शिकायत लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवा, क्या इस बार मिलेगा न्याय?

शिव शंकर साहनी @अंबिकापुर। (Ambikapur) राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवाओं के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत पीड़ितों ने पूर्व में भी जिला कलेक्टर से की है। अब तक कार्यवाही नहीं होने को लेकर आज पुनः पीड़ित अंबिकापुर पहुंचे। जहां एसपी को उन्होंने ज्ञापन सौंपा।
दरअसल (Ambikapur)कौशल विकास योजना के तहत वर्ष 2020 में सरगुजा जिले के धौलरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले 2 दर्जन से अधिक राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों को ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया गया था। आवेदकों का आरोप है कि प्रशिक्षण देने के नाम पर लगभग 10 लाख रुपए लुंड्रा के सीईओ व ग्रामीण साक्षरता संस्थान के संचालक संस्थापक के द्वारा गबन कर लिया गया है।
ग्रामीणों ने आरोप भी लगाया है की प्रशिक्षण के पश्चात नौकरी दिलाने की बात भी कही गई थी। प्रशिक्षण के नाम पर ग्रामीणों को चार पहिया वाहन में बैठाकर सिर्फ फोटो खींचकर कागजों में ही खानापूर्ति की गई थी।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें बिना प्रशिक्षण के ही प्रशिक्षण पूर्ण दिखा दिया। जिसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है। (Ambikapur)मगर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। वहीं अब ग्रामीणों को अन आवेदकों के द्वारा जबरन रुपए देकर सलाह करने पर दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों को धमकी भी दी जा रही है। डरे सहमे ग्रामीण आज अंबिकापुर पहुंचकर जिले के एसपी को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
बहरहाल शासन प्रशासन द्वारा शासन की योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके और इसका सुचारू रूप से संचालन हो सके। जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है। मगर प्रशासन के ही कुछ नुमाइंदे इसमें गड़बड़ी करते नजर आ रहे हैं। देखना होगा कि आने वाले समय पर प्रशासन के इस नुमाइंदों पर प्रशासन के आला अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा को न्याय मिलता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी।