Chhattisgarh: नेता प्रतिपक्ष ने कोरोना संक्रमण के फैलते कारणों को गिनाते हुए दिया ये बयान, बताई ये वजह

रायपुर। (Chhattisgarh) प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है। बढ़ते संक्रमण के बीच कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक का बयान सामने आया है। उन्होंने अपने बयान में कोरोना संक्रमण के कारणों को गिनाया है। कौशिक ने कोरोना फैलने के कारणों को गिनाते हुए कहा कि वैक्सिनेशन को लेकर राजनीति, महाराष्ट्र से बेरोकटोक आवाजाही, शराब दुकानों में बेतहाशा भीड़ और सरकार की उदासीनता की वजह से कोरोना बढ़ा है। (Chhattisgarh) उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए पूर्णरूप से जिम्मेदार है।
(Chhattisgarh) इधर सरकार में मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी कोरोना के संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर की है और कहा है कि यदि ये आंकड़े इसी तरह से बढ़ते तो तो फिर से राज्य सरकार लॉकडाउन का विचार कर सकती है, हालाकि लॉकडाउन अंतिम विकल्प होगा। लॉकडाउन भी समस्या का पूरी तरहा से समाधान नहीं है, इसलिए लोगों को खुद सावधानी बरतनी होगी।