जंगली हाथी की दस्तक, ग्रामीणों में दहशत, अलर्ट मोड पर वन विभाग

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। जिले के रसेला क्षेत्र में एक जंगली हाथी के पहुंचने से क्षेत्र में दहशत का माहौल हैं। जिसके बाद से क्षेत्र के कनसिंघी,पलेमा,दादर गांव,रक्सी,मातरबाहरा,टोनहीडबरी, सहित कई गांवों में वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं वन विभाग के अधिकारी लगातार हाथी के मूवमेंट पर नजर बनाए रखे हैं। लोग देर शाम से घर से निकलना बंद कर दिए हैं। रोड पर सन्नाटा पसरा हुआ है।
आस पास के लोग बाहर काम करने वाले शाम होने के पहले ही घर लौट गए हैं।बताया जा रहा है कि हाथी उड़ीसा बार्डर से होकर लगे छत्तीसगढ़ बार्डर में प्रवेश किया है। वहीं सभी गांवों में कोटवार के माध्यम से मुनादी कराकर लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने व सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।

Exit mobile version