जंगली जानवर ने बच्चे पर किया हमला, फिर जंगल की ओर भागा, गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट

अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले में एक जंगली जानवर ने बच्चे पर हमला कर दिया है। जिसके बाद यहां के ग्रामीण दहशत में है। 

दरअसल सूरजपुर के ग्राम बेदमी का रहने रहने वाला 12 वर्षीय सौरभ गुर्जर  अपने घर के बाहर शाम को खेल रहा था। इसी दौरान किसी खूंखार जंगली जानवर ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले के वक्त बच्चे की चीख सुनकर लोग दौड़े और लोगों का हल्ला सुनकर जानवर बच्चे को वहीं छोड़ जंगल की ओर भाग निकला। इस घटना के बाद जहां पूरे गांव दहशत का माहौल है। वहीं घायल सौरभ को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी में भर्ती कराया गया है,, जहां उसकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है। 

बता दें कि इस क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी अक्सर बनी रहती है और घटना स्थल के पास तेंदुए के जैसे जानवर के पैरों के निशान भी मिले हैं। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह हमला तेंदुए ने ही किया होगा। बहरहाल सूचना के बाद वन विभाग की टीम जानवर को ट्रैक करने में जुटी है ।

Exit mobile version