पत्नी ने सेक्स करने से किया मना, पति ने कर दी हत्या

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक पति ने पत्नी की निर्ममता से हत्या कर दी। घटना 7 मई की रात सेरेंगाजोभी गांव की है, जब पति ने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर पत्नी को लात-घूंसे से पीटा और फिर पत्थर से वार कर उसकी जान ले ली।
पुलिस के अनुसार, पहाड़ी कोरवा समुदाय के बबुआ नामक व्यक्ति ने रात करीब 11:30 बजे अपनी पत्नी ढिलो बाई से संबंध बनाने की बात कही। पत्नी के मना करने पर आरोपी गुस्से में आ गया और पहले उसे बेरहमी से पीटा, फिर पास में पड़े पत्थर से सिर और छाती पर वार कर दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मृतका के पिता सुखदेव ने कुसमी थाने में दी। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे 8 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह घटना ना केवल घरेलू हिंसा की भयावह तस्वीर दिखाती है, बल्कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े करती है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।