15 साल छोटे प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या: इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट

बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन बच्चों की मां ने अपने 15 साल छोटे प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी। आरोपी प्रेमी ने महिला के पति के सिर पर कुल्हाड़ी से दो वार किए और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है।
पलारी थाना क्षेत्र के वटगन गांव निवासी अमृत गिरी (45) फल बेचने का काम करता था। उसकी पत्नी चंद्रिका गिरी (40) की चार साल पहले इंस्टाग्राम पर बिहार के टुन्ना कुमार शर्मा (25) से दोस्ती हुई थी, जो चेन्नई में नौकरी करता था। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम संबंध बन गया। अमृत को पत्नी के अफेयर का शक था, जिसके चलते घर में झगड़े होने लगे।
चंद्रिका ने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। उसने रायपुर के एक होटल में प्रेमी से मिलकर हत्या की योजना बनाई। 24 अक्टूबर की रात, जब अमृत सोफे पर सो रहा था, तभी टुन्ना छत से घर में घुसा और उसके सिर पर कुल्हाड़ी से दो वार कर दिए। अमृत की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी रायपुर होते हुए चेन्नई भाग गया। अगले दिन चंद्रिका ने झूठ फैलाया कि किसी ने उसके पति की हत्या कर दी है। पुलिस जांच में मोबाइल कॉल डिटेल से साजिश का खुलासा हुआ। पुलिस ने चेन्नई से टुन्ना को गिरफ्तार किया, जिसने जुर्म कबूल किया। बाद में चंद्रिका ने भी माना कि उसने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की हत्या की थी।





