पति की हत्या कर लाश को सूटकेस में छुपाया, ट्रेन से भाग रही पत्नी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति की हत्या कर उसके शव को सूटकेस में बंद कर दिया और खुद ट्रेन से फरार हो गई। पुलिस ने आरोपी महिला को महाराष्ट्र के मनमाड़ रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। मामला दुलदुला थाना क्षेत्र के भिंजपुर गांव का है।
मामला तब उजागर हुआ जब मृतक संतोष भगत (43) के बड़े भाई विनोद मिंज ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार, संतोष की पत्नी मुंबई में काम करती थी और कुछ दिन पहले ही गांव लौटी थी। 7 नवंबर की रात पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। उसी दौरान महिला ने अपनी मंझली बेटी, जो कोरबा में रहती है, को फोन किया। फोन पर झगड़े की आवाजें सुनाई दीं, लेकिन बातचीत बीच में ही कट गई।
अगले दिन यानी 8 नवंबर को महिला ने अपनी बेटी को फिर फोन कर चौंकाने वाली बात कही—“मैंने अपने पति की हत्या कर दी है और शव को सूटकेस में बंद कर दिया है।” घबराई हुई बेटी 9 नवंबर को अपने पति के साथ गांव पहुंची और बड़े पिताजी को घटना की जानकारी दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो घर में लाल रंग का बड़ा ट्रॉली सूटकेस मिला। जब उसे खोला गया, तो उसमें कंबल में लिपटा संतोष भगत का शव बरामद हुआ।
जांच में पता चला कि हत्या के बाद आरोपी महिला ट्रेन से महाराष्ट्र की ओर भाग गई थी। जशपुर पुलिस ने लोकेशन ट्रैक की और रायपुर जीआरपी व आरपीएफ की मदद से उसे मनमाड़ रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल आरोपी महिला को जशपुर लाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा किया जाएगा।



