ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

लव-मैरिज के बाद पत्नी लापता, हाईकोर्ट का आदेश- 28 अगस्त तक ढूंढकर कोर्ट में पेश करें

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लव मैरिज करने के बाद युवती रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। आरोप है कि उसके परिजन उसे जबरन साथ ले गए और तब से कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित पति ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर उसने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब कोर्ट ने मुंगेली एसपी को आदेश दिया है कि 28 अगस्त तक युवती को ढूंढकर कोर्ट में पेश किया जाए। साथ ही युवती के पिता को भी उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर निवासी सूरज बंजारे और मुंगेली की युवती के बीच दोस्ती से प्यार हुआ। दोनों ने 15 मई 2025 को रायपुर स्थित आर्य समाज मंदिर में विवाह किया और पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगे। सूरज का आरोप है कि 28 मई को युवती के परिजन मिलने आए और उसे जबरन अपने साथ ले गए। इसके बाद पत्नी की कोई जानकारी नहीं मिली।

सूरज ने लगातार तलाश की और पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर उसने हाईकोर्ट में बंदी-प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की। याचिका में बताया गया कि पत्नी की जिंदगी को खतरा है और परिजन न तो जानकारी दे रहे हैं और न ही मिलवा रहे हैं।

हाईकोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए एसपी मुंगेली को हर संभव प्रयास कर युवती की बरामदगी सुनिश्चित करने और 28 अगस्त तक कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया। साथ ही युवती के पिता की उपस्थिति भी सुनिश्चित करने को कहा गया है। कोर्ट का यह निर्देश अब पुलिस और परिजनों के लिए चुनौती बन गया है।

Related Articles

Back to top button