छत्तीसगढ़क्राईम

पीट-पीटकर पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, चरित्र शंका में दिया वारदात को अंजाम, इलाज के दौरान मौत

 

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत चरित्र शंका पर पति ने पत्नी की डंडा से पीट-पीटकर किया अधमरा. इलाज के लिए कराया गया अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई है. दरअसल दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिंदकालो रहने वाले पति अकील ने चरित्र शंका को लेकर पत्नी पर लाठी-डंडे से ताबड़तोड़ वार किया. जिसके बाद घर में मौजूद लोगों को पता चलने पर बीच-बचाओ करने के बाद उसे तत्काल अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई.

इधर दरिमा पुलिस ने फरार पति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button