जमीन विवाद में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची…और जांच शुरू की। शक के आधार पर पुलिस ने महिला की कॉल डिटेल खंगाली..तब सच्चाई सामने आई हैं…जिसके बाद महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की…तब जाकर मामले का खुलासा हुआ…फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा मामला जिले के सरायइनायत इलाके के लीलापुर खुर्द गांव का है। सीपू पटेल नाम के शख्स की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर सीपू पटेल की पत्नी पूजा और उसके प्रेमी विजय बहादुर वर्मा को चैनपुर रोड से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि.. सीपू अपने हिस्से की कुछ जायदाद बेच चुका था। गुजर बसर करने के लिए केवल मकान और कुछ जमीन बची थी। जिसे भी वह बेचना चाहता था, जिसको लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या का प्लान बना लिया और शराब पिलाकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करके मौत की नींद सुला दिया। बता दें कि सीपू और पूजा ने 8 माह पहले लव मैरिज की थी।