देश - विदेश

पत्नी पर कार चढ़ाने का आरोप, फ़िल्म प्रोड्यूसर गिरफ़्तार, पत्नी का दावा -सिर पर आई चोट

मुंबई। महाराष्ट्र की अंबोली पुलिस ने कथित रूप से पत्नी पर गाड़ी चढ़ाने वाले फ़िल्म प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा को गिरफ़्तार कर लिया है.पुलिस ने बीते गुरुवार कमल किशोर मिश्रा को गुरुवार को हिरासत में लेकर इस मामले में पूछताछ शुरू की थी

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कमल किशोर मिश्रा कथित रूप से अपनी पत्नी पर गाड़ी चढ़ाते हुए दिख रहे हैं.मिश्रा की पत्नी ने दावा किया है कि इस हमले में उनके सिर पर चोटें आई हैं.

इस मामले में शिकायत दर्ज कराने के बाद कमल किशोर मिश्रा के ख़िलाफ़ आईपीसी की धाराओं 279 और 338 के तहत केस दर्ज किया गया था.हालांकि, अब तक कमल किशोर मिश्रा की ओर से इस मामले में किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है.

मिश्रा के आईएमडीबी पेज़ के मुताबिक़, उन्होंने अब तक पांच फ़िल्मों को प्रोड्यूस किया है जो शर्माजी की लग गयी, भूतियापा, फ़्लैट न. 420, देहाती डिस्को और खली-बली हैं.इसके साथ ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों रनबीर कपूर, संजय दत्त से लेकर धर्मेंद्र आदि के साथ अपनी तस्वीरों को साझा किया है.

Related Articles

Back to top button