
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों के बंद का व्यापक असर देखने को मिला है। बीजापुर नगर के सभी दुकानें बंद देखने मिली। वहीं बीजापुर जिले के भोपालपटनम, मद्देड़, आवापल्ली, कुटरू भैरमगढ़ में भी नक्सलियों के बंद का असर देखा गया। जिले में आवागमन पूरी तरह से बंद है, बसों के पहिये थमे हैं। नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन ने जारी प्रेस नोट मे नक्सली नेता ने पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाया है. नक्सली नेता ने कहा कि बंद के दौरान एंबुलेंस – अस्पताल एंव परीक्षा दे रहे छात्रों को छूट रहेगी. लेकिन परिवहन एंव व्यापारी को नक्सलियों ने चेतावनी देते हुए उल्लेख किया की परिवहन संचालन हुआ या दुकाने खुली तो उनकी खुद की जिम्मेदारी होगी।