देश - विदेश

क्यों हो गई सचिन की दीवानी? सीमा ने बताई ये असल वजह

नई दिल्ली। सीमा-हैदर और सचिन मीणा का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी बना हुआ है.

ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सीमा हैदर ने बताया है कि सचिन मीणा की किस खासियत पर फिदा हो गईं और पाकिस्तान से भारत आने का मन बना लिया. सीमा को इस वीडियो में कहते हुए देखा जा सकता है कि जब वे पाकिस्तान में थीं तो उनकी सहेलियां, सचिन को लेकर उन्हें चिढ़ाती थीं. सहेलियां उनसे पूछती थीं कि तुमने इस पतलू में क्या देखा?

20 सेकंड के वीडियो में सीमा हैदर ने एक महिला से बात करते हुए सचिन के बारे में बता रही हैं. लड़की सीमा से पूछती है.. यही हीरो हैं…? इस पर सीमा जवाब देती हैं – बिल्कुल! अगर मेरी नजर से देखेंगे तो सबसे खूबसूरत यही हैं. प्यार की नजर होती ही ऐसी है. पाकिस्तान में दो सहेलियां थी मेरी… कहती थीं कि सीमा तुमने ऐसा क्या देखा इस पतलू में… एक बच्चा सा लगता है…, फिर सीमा ने उनसे कहा कि तुम लोगों को लगता है ना… मेरी नजर से देखो इसमें क्या है.

सीमा हैदर और सचिन का यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Related Articles

Back to top button