छत्तीसगढ़

सूखे से निबटने के उपाय क्यों नहीं कर रहे भूपेश- भाजपा

रायपुर। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा ने अवर्षा, अल्पवर्षा की स्थिति को लेकर सरकार की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि राज्य में सुखा तो 2014 में भी पड़ा था लेकिन भाजपा की तत्कालीन सरकार ने स्थिति का मुकाबला करते हुए किसानों को संकट से उबारा था। मौजूदा सरकार के मुखिया भूपेश बघेल सूखे से निबटने के उपाय क्यों नहीं कर रहे?

भाजपा किसान नेता संदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश सूखे की चपेट में है और सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है। इस सरकार को राज्य के किसानों की कोई फिक्र नहीं है। केवल उनकी चिंता है, जिनकी कृपा से सिंहासन पर बैठे हैं लेकिन यह अच्छी तरह समझ लें कि सरकार दिल्ली वाले मालिकों ने नहीं, छत्तीसगढ़ के किसानों ने बनाई है। भूपेश बघेल की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ के प्रति है, जिसकी परवाह उन्हें बिल्कुल भी नहीं है।

भाजपा किसान नेता संदीप शर्मा ने कहा कि किसानों के लिए नहर से पानी दिया जाए। किसानों के बोर बंद हैं, उनके लिए बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।। किसानों को बिजली देने जो अलग लाइन ‘अटल ज्योति’ बनाई गई है, उसके ट्रांसफार्मरों का हाल बेहाल है, उन्हें युद्ध स्तर पर ठीक किया जाए।

Related Articles

Back to top button