छत्तीसगढ़बिलासपुर

भगवान की सुरक्षा की कौन लेगा जिम्मेदारी ! चोरों ने दुर्लभ भंवर गणेश की मूर्ति पर किया हाथ साफ, पहले भी 4 बार हो चुकी है चोरी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र में एक बार फिर चोरों ने दुर्लभ भंवर गणेश की मूर्ति से हाथ साफ किया है। 10वीं – 11वीं शताब्दी की दुर्लभ भंवर गणेश की 2 करोड़ रुपए की कीमत वाली काले ग्रेनाइट की मूर्ति चोरी हो गई है। सालों पुरानी ऐतिहासिक मूर्ति करीब 3 फीट ऊंची और 65 किलो वजनी है।  ग्रामीणों के अनुसार आज सुबह जब मंदिर का दरवाजा खोलने गए तो देखा कि ताला टूटा हुआ था. इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।

पहले भी चार बार हो चुकी है चोरी

बता दें कि इसी मंदिर में पहले भी चार बार चोरी हो चुकी है. पहली बार 2004 में प्रतिमा की चोरी हुई लेकिन चोर जिले से बाहर जा नहीं पाए थे. इसके बाद अप्रैल 2006 को मूर्ति की चोरी हुई. 2007 में भी मंदिर से मूर्ति चोरी की कोशिश हुई थी और 26 अगस्त 2022 को चोरी हुई थी. अब एक बार फिर चोरों ने मूर्ति को चोरी किया है. जानकारी के बाद पहुंची पुलिस छानबीन करने में जुट गई है इसके तहत पुलिस छानबीन कर रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है इसके बावजूद भी पुलिस ने कोई कठोर कदम नहीं उठाया था.

Related Articles

Back to top button