रील बनाते समय युवक डुडुमा झरने में बहा, तलाश जारी

कोरापुट। ओडिशा के कोरापुट जिले में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। डुडुमा झरने पर रील शूट करने पहुंचे 22 वर्षीय यूट्यूबर सागर टुडु पानी के तेज बहाव में बह गए। सागर गंजाम जिले के बेरहामपुर का रहने वाला था और अपने यूट्यूब चैनल पर टूरिस्ट प्लेस से जुड़े वीडियो बनाता था।

जानकारी के मुताबिक, सागर अपने दोस्त अभिजीत बेहरा के साथ झरने पर पहुंचा था। उसने पहले ड्रोन से शॉट लेने की तैयारी की और फिर झरने के किनारे बड़े पत्थर पर जाकर खड़ा हो गया। तभी अचानक झरने का बहाव तेज हो गया। दरअसल, इलाके में लगातार बारिश के कारण माचकुंडा डैम से पानी छोड़ा गया था और प्रशासन ने अलर्ट भी जारी किया था।

तेज धारा में सागर कुछ देर तक खुद को संभालने की कोशिश करता रहा, लेकिन वह फंस गया। इस दौरान उसके दोस्त और अन्य लोग किनारे से रस्सी लेकर मदद करने पहुंचे। हालांकि, तब तक पानी का दबाव इतना बढ़ गया कि सागर देखते ही देखते बह गया।

यह पूरी घटना मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में साफ दिखता है कि दोस्त उसे बचाने की कोशिश में चीखते रहे, लेकिन वह कुछ सेकेंड में ही पानी में गायब हो गया। माचकुंडा पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से सागर की तलाश जारी है। अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।

Exit mobile version