तीन युवक रपटा पार करते समय नाले में बहे, दो ने तैरकर बचाई जान, 1 लापता, 5 घंटे से तलाश जारी

राजनांदगांव. जिले में बुधवार दोपहर तीन युवक रपटा पार करते समय नाले में बह गए। इस दौरान दो की तो जान बच गई, लेकिन एक युवक का अभी तक पता नहीं चल सका है। उसकी 5 घंटे से तलाश जारी है। मामला जालाबांधा चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब 12 बजे स्थानीय निवासी रुपेश साहू (21) सहित तीन लोग पार कर रहे थे। इसी दौरान पानी का तेज बहाव आया और तीनों नाले में गिर पड़े। तेज बहाव में किसी तरह से दो युवक तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन रुपेश का पता नहीं चला। थोड़ी देर बाद पुलिस के साथ ही SDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम के गोताखोर करीब 5 घंटे से रुपेश की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल सका है। फिलहाल SDRF ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। 

Exit mobile version