लखनऊ। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रचंड जीत हासिल की है. एक बार फिर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाने जा रही है. वहीं बात करें लखीमपुर खीरी की है. जहां किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर गाड़ी चढ़ाई गई थी. निघासन विधानसभा के अंतर्गत आने वाले तिकुनिया में थार से कई किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाई गई थी. जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसानों की मौत हुई थी. आरोप लगा था केंद्रीय मंत्री के बेटे अजय मिश्रा पर. उन्हें मुख्य आरोपी बनाया गया था और कई महीनों तक जेल में सजा काटनी पड़ी थी.
जानिए तिकुनिया में आखिर किसी हुई जीत
तिकुनिया निघासन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस सीट से बीजेपी के शशांक वर्मा ने जीत दर्ज की है. जबकि समाजवादी पार्टी के आरएस कुशवाहा दूसरे नंबर पर रहे. इसके अलावा, बसपा के आरए उस्मानी तीसरे नंबर पर हैं. लखीमपुर खीरी में कुल आठ विधानसभा सीटें हैं.
पलिया, निघासन, गोला, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कास्ता और मोहम्मदी. इन आठ सीटों में से सभी आठों विधानसभा सीटों पर बीजेपी को जीत मिल चुकी है. बता दें कि लखीमपुर खीरी में चौथे चरण में मतदान हुआ था. उस समय 62.45 फीसदी वोट डाले गए थे.
Ambikapur: पुलिसकर्मी की बेदम पिटाई, पहले किया विवाद, नशे में धुत चार युवकों ने किया हमला, गिरफ्तार
पलिया विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हरविंदर सिंह जीते
पलिया विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हरविंदर सिंह साहनी रोमी को जीत मिली है. कस्ता विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सौरव सिंह सोनू चुनाव जीत गए. वहीं, धौराहरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विनोद शंकर अवस्थी चुनाव जीत गए. उधर, श्रीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मंजू त्यागी को जीत हासिल हुई.
इसके अलावा, गोला विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरविंद गिरी ने चुनाव जीता तो निघासन विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शशांक वर्मा चुनाव जीत गए. लखीमपुर सदर सीट से बीजेपी प्रत्याशी योगेश वर्मा और मोहम्मदी सीट से बीजेपी प्रत्याशी लोकेंद्र प्रताप सिंह ने चुनाव में जीत हासिल की.