सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: पुलिसकर्मी की बेदम पिटाई, पहले किया विवाद, नशे में धुत चार युवकों ने किया हमला, गिरफ्तार

शिव शंकर साहनी @अंबिकापुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक घटना सामने आई है। जहां ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी पर शराब के नशे में धुत चार युवकों पर हमला किया है। यही नहीं आरोपियों ने पीड़ित पुलिसकर्मी की बेदम पिटाई की है। इस घटना के सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। साथ ही पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में पेश किया है।

Bhilai: जीत के जश्न में डूबे बीजेपी कार्यकर्ता, भाजपा की प्रदेश प्रभारी ने बताया-ऐतिहासिक जीत

अंबिकापुर में अपराधियों पर लगाम लगाने पुलिस तमाम प्रयास कर रही है। लेकिन पुलिस की कसावट के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद है। यही नही अपराधी अब पुलिस पर भी हमला करने से बाज नही आ रहे है। आये दिन पुलिसकर्मियों पर हो रहे हमले की घटनाएं सामने आती रहती है। इसी कड़ी में एक और घटना सामने आई है। जहां ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस आरक्षक के साथ चार युवकों ने मिलकर मारपीट की है। जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात स्कूटी में चार युवक सवार होकर घूम रहे थे। चारों शराब के नशे में धुत थे। इसी बीच पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी देर रात नये बस स्टैंड स्थित गौरव पथ के पास से गुजर रही थी तभी संदिग्ध युवकों को देख पुलिस की टीम रुक गई। वही युवक भागने के बजाये मौके पर ही खड़े रहे।

CG: महिलाओं के नेतृत्व में बालको ने रची सशक्तिकरण की नई परिभाषा

वही जब पुलिस ने युवकों से पूछताछ करना शुरू किया तो वे पुलिस से विवाद करने लगे। इसके बाद पुलिस की टीम युवकों को पकड़कर थाने ले कर आई। वही जब युवकों को मुलाहिजा के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया तो इस दौरान भी शराब के नशे में धुत युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। पहले तो आरोपियों ने पुलिसकर्मी के साथ विवाद करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं पीड़ित पुलिसकर्मी हीराराम युवाद की आरोपियों ने बेल्ट से बेदम पिटाई की। इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव किया लेकिन आरोपी पीड़ित पुलिसकर्मी को पीटते रहे।

आरोपियों को हावी होता देख अन्य पुलिसकर्मियों को मौके पर बुलाया गया जिसके बाद आरोपी पुलिस के काबू में है। तब जाकर पुलिस चारों आरोपियों को पकड़कर कोतवाली थाने लेकर आई। जिसके बाद कोतवाली पुलिस चारो आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड में पेश किया गया। 

Related Articles

Back to top button