छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत, परिवार में पसरा मातम

गोपाल शर्मा@जांजगीर।  जिले के ग्राम कापन में प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

वीओ: जांजगीर जिले के कापन गांव में रहने वाली फूल बाई का परिवार उस वक्त मातम में डूब गया जब प्रसव के दौरान फूल बाई के साथ ही उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई। प्रसव पीड़ा होने पर फूल बाई को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया। महिला का सामान्य प्रसव कराने का काफी प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। अंत में चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर शिशु को बाहर निकाला लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। इधर ऑपरेशन के बाद फूल बाई की भी सेहत बिगड़ी और अंत में उसकी भी जान चली गई। जच्चा-बच्चा की मौत होने से परिवार में मातम का माहौल पसर गया है।

Related Articles

Back to top button