छत्तीसगढ़जिले

कब होगा सिस्टम में सुधार! खराब सड़क के खिलाफ बच्चों का प्रदर्शन, पढ़ाई छोड़ मुख्य सड़क मार्ग पर किया चक्काजाम

चूड़ामणि उपाध्याय@सक्ति। जिले के डभरा से हसौद मुख्य सड़क मार्ग पर खराब रास्ते को लेकर स्कूली बच्चों ने एक घंटे का जाम लगा दिया. चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुखापाली नहर पार ही खोंधर स्कूल तक छात्रों के लिए आने-जाने का एकमात्र रास्ता है. नहर पार में मिट्टी डालने से नहर के रास्ते कीचड़ से सराबोर हो गया है। जिस कारण हायर सेकेंडरी स्कूल आने जाने वाले आसपास ग्राम सुखापाली, कवलाझर, घोघरी सहित कई गांवों के छात्र-छात्राओं को कीचड़ में पैदल चलकर जाना पड़ रहा है. जिससे उनकी ड्रेस एवं साइकिल भी नहीं चल पा रही है। स्कूली बच्चे रोज गिर रहे हैं। इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन ग्राम पंचायत को कई बार अवगत कराने के बाद भी ध्यान नहीं दिया गया। तब स्कूली बच्चों ने सड़क मार्ग जाम करने का रास्ता अपनाया। स्कूली छात्र-छात्राएं चंद्रहासिनी मंदिर के पास चक्का जाम कर बैठ गए। इसी बीच गंभीर रुप से बीमार मरीज को लेकर एम्बुलेंस पहुंचा. तब इसके लिए बच्चों ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल एंबुलेंस को जाने दिया। डभरा थाना में पदस्थ दो आरक्षक लगातार स्कूली बच्चों को बार-बार समझाइश भी दी गई, लेकिन उन्होंने आरक्षकों की बात नहीं मानी,, हारकर आरक्षकों ने टीआई को इसकी जानकारी दी. तत्काल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे… स्थिति को संभाला और आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राओं को समझाइश दी…स्कूली बच्चों को समझाइश देने के बाद बच्चों ने चक्का जाम समाप्त कर दिया एवं टी आई प्रवीण राजपूत ने बच्चों की मांगों को स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया।

Related Articles

Back to top button