देश - विदेश
देश में ‘चाइना पे चर्चा’ कब होगी? कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पीएम मोदी से पूछा सवाल

नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चीन से लगी सीमा पर स्थिति पर संसद में चर्चा नहीं होने देने का आरोप लगाया और पूछा कि वह इस मामले में देश को भरोसे में क्यों नहीं ले रहे हैं।
अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में चीनी सैनिकों के साथ भारतीय सेना के जवानों की झड़प के कुछ दिनों बाद सरकार पर उनका हमला हुआ।
यह दावा करते हुए कि डोकलाम में चीनी बिल्ड-अप रणनीतिक “सिलीगुड़ी कॉरिडोर” को खतरे में डाल रहा है – पूर्वोत्तर राज्यों का प्रवेश द्वार- पार्टी ने पूछा कि देश में “चाइना पे चर्चा” कब होगी।