
अनिल गुप्ता@दुर्ग। पुलिस ने आज एक ऐसे चोर गिरोह का पर्दाफाश किया हैं, जो कि टवेरा कार में नीली बत्ती लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। रात के समय ये गिरोह सायरन बजाकर पहले सूना माहौल बनाते थे। और इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों मे चोरी की वारदात करने के बाद फ़रार हो जाते थे। पुलिस की एक विशेष टीम के कारण इस गिरोह को पकड़ने मे सफ़लता हाथ लगी हैं।
दुर्ग पुलिस की गिरफ्त मे आये ये उसी गिरोह के सदस्य हैं। जो कि बेहद शातिराना तरीके से चोरी की वारदात किया करते थे। दरअसल ये आरोपी टवेरा कार मे नीली बत्ती लगाकर इस तरह से घूमते थे। जिससे लोगों को य़ह भ्रम होता था, कि य़ह पुलिस विभाग का ही वाहन हो। इसके बाद ये गिरोह ग्रामीण क्षेत्रों में साइरन बजाकर शांत माहौल तैयार कर देते थे ।और एक के बाद 6 अलग-अलग स्थानों पर इन्होंने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 मोटरसाइकिल टवेरा कार के साथ साथ मोबाईल और किराना दुकानों से चोरी किये गये सामानों को जप्त कर लिया है। जप्त समान की क़ीमत 10 लाख रुपयों की है।
दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुये बताया है, कि सभी आरोपी आदतन अपराधी है। जिसमें एक हत्या के मामले मे 16 साल की सजा भी काट चुका है। और पिछले डेढ़ महीनों में ये अपने साथियों के साथ 6 चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके थे।