प्रेमिका की शादी तय हुई, तो प्रेमी ने मंगेतर को दोस्तों के साथ मिलकर पीटा, तीन आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रेमिका को देखने आए युवक को प्रेमी और उसके दोस्तों ने किडनैप करके पिटाई कर दी। प्रेमिका के मंगेतर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। केस में युवती सहित दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़ित युवक का नाम पुलिस द्वारा टिकेश कुमार और आरोपियों का नाम हेमकुमारी, दुर्गेश साहू और अन्य बताया जा रहा है।
जामुल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मार्च 2025 में टिकेश की शादी खैरागढ़ की हेमकुमारी साहू (25) से तय हुई थी। हेमकुमारी का परिवार नागपुर में रहता है। 12 अप्रैल को दोनों की शादी तय हुई थी। लेकिन हेमकुमारी का नागपुर में रहने वाले दुर्गेश साहू (22) से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इससे पहले कि हेमकुमारी और टिकेश दोनों शादी के बंधन में बंधते युवती ने अपने प्रेमी साथ मिलकर टिकेश की किडनैपिंग करवाई और जानलेवा हमला करवा दिया। युवती उससे शादी नहीं करना चाहती थी, इसलिए प्रेमी के साथ युवक रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
घायल टिकेश ने जामुल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। आरोपी बेमेतरा जिले का रहने वाला है, जो अभी नागपुर में रहता है। हेमकुमारी टिकेश से शादी नहीं करना चाहती थी, लेकिन परिवार के दबाव में बोल नहीं पाई। हेम कुमारी के कहने पर दुर्गेश ने अपने 2 दोस्तों के साथ मिलकर टिकेश पर हमले का प्लान बनाया था। योजना के मुताबिक दुर्गेश अपने दोस्तों के साथ कार में सवार होकर भिलाई पहुंचा। यहां उन लोगों ने टिकेश के आने-जाने की रेकी की। 18 मार्च की रात करीब 10:30 बजे टिकेश काम से घर लौट रहा था। टिकेश जैसे ही अपने दोस्त के साथ बाइक से निकला दुर्गेश ने उसके बगल से कार को रोका और उसके बाद उससे एक पता पूछा।
पता पूछने के बाद टिकेश नंदिनी रोड की तरफ चला गया। इसके बाद दुर्गेश ने कार को यू-टर्न लेकर टिकेश की बाइक के आगे लगा दिया और उसकी हॉकी स्टिक, बेसबॉल बैट से पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद टिकेश को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर एसीसी चौक से अपहरण कर ले गए। वो लोग उसे मेडेसरा ले गए। वहां भी उन लोगों ने उसे सुनसान जगह ले जाकर बुरी तरह पीटा। आरोपी उसके सिर में बड़ा सा पत्थर पटककर उसे जान से मारने वाले थे, लेकिन टिकेश अपने आपको छुड़ाकर खेत की तरफ भागा। आरोपियों से बचकर टिकेश जामुल पहुंचा और पुलिस में शिकायत दी। जांच के बाद पुलस ने हेमकुमारी, दुर्गेश साहू और अमित कुमार को गिरफ्तार किया है। मामले में एक आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।