जब SP ने खिलाड़ियों के साथ बास्केटबॉल खेलकर किया प्रोत्साहित…

शिव शंकर साहनी@अम्बिकापुर. जिले के गांधी स्टेडियम के बास्केटबॉल मैदान में आज फिट कोप फिट सिटी के तहत बास्केटबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसमें सरगुजा एसपी भावना गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई.
इस दौरान एसपी भावना गुप्ता ने खिलाड़ियों के साथ बास्केटबॉल खेलकर खिलाड़ियों का प्रोत्साहित भी किया.
दरअसल अम्बिकापुर शहर में फिट कोप फिट सिटी के तहत आम नागरिको सहित अधिकारियों कर्मचारियों को फिट रखने के उद्देश्य से शहर के गांधी स्टेडियम में रोजाना ट्रेनर द्वारा एक्सरसाइज करवाया जा रहा है ताकि आम नागरिको और अधिकारी कर्मचारी समय की व्यस्तता की वजह से खुद को फिट नहीं रख पाते जिसे देखते हुए..सरगुजा पुलिस फिट कॉप फिट सिटी अभियान की शुरुआत की गई है..जिससे शहर के आम नागरिक और अधिकारी-कर्मचारी स्वस्थ्य राह सकें.. वही आज सरगुजा एसपी भावना गुप्ता गांधी स्टेडियम में फिट कॉप फिट सिटी के तहत आयोजित बास्केटबॉल मैच की मुख्यातिथि रही और खिलाड़ियों के साथ बास्केटबॉल खेलकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है।