छत्तीसगढ़धमतरी

जब जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण को पहुंचे कलेक्टर, मरीजों ने लगाई शिकायत की झड़ी

संदेश गुप्ता@धमतरी।  कलेक्टर ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर को अपने सामने देख मरीजों ने जमकर शिकायत की। 

मरीजों ने बताया कि अस्पताल में मिलने वाला खाना बेहद घटिया रहता। जिसे खाया नहीं जा सकता  शौचालयों में दरवाजा नहीं है। सफाई का बुरा हाल है। मरीजों को गरम पानी की सुविधा भी नहीं मिलती। 

अस्पताल की बदहाली देख कलेक्टर ने नाराजगी जताई और सिविल सर्जन को फटकार लगाते हुए सभी शिकायतों पर फौरन कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आइंदा ऐसी शिकायते मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। अस्पताल में घटिया खाना देने के मामले में अब ठेकेदार पर अर्थ दण्ड लगाने की तैयारी है।

Related Articles

Back to top button