शादी नहीं होने पर युवक ने भगवान शिव की मूर्ति तोड़ी, तालाब में फेंकी; पुलिस ने किया गिरफ्तार

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ओरमा गांव में एक युवक ने शादी नहीं होने की वजह से गुस्से में आकर भगवान शिव की मूर्ति को खंडित कर तालाब में फेंक दिया। इस घटना से गांव में भारी आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
घटना बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम ओरमा की है। गांव के लोग रोज की तरह सुबह 5 बजे तालाब किनारे स्थित मंदिर में पूजा करने पहुंचे, तो देखा कि शिवलिंग और नंदी की मूर्ति खंडित हालत में है। मंदिर में तोड़फोड़ देखकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। इस पर ग्रामीण नेमलाल साहू ने बालोद थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 298 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाई गई। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नरेन्द्र निषाद उर्फ लल्लू राज मिस्त्री का काम करता है। उसने पुलिस को बताया कि 23 जुलाई को शराब पीकर घर आया और शादी नहीं होने का गुस्सा भगवान पर उतार दिया। रात 12 बजे मंदिर जाकर शिवलिंग को तोड़ा और मूर्ति तालाब में फेंक दी। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि गांव के युवक मनोज से पुरानी रंजिश के चलते उसकी चार साइकिलें भी तालाब में फेंक दीं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।