छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

जब कलेक्टर बने टीचर, छात्रों से पूछा “व्हाट इस डेमोक्रेसी”

शिव शंकर साहनी@अम्बिकापुर. कलेक्टर कुंदन कुमार ने मंगलवार को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल धौरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर कुंदन कुमार ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक शिक्षक की तरह छात्रों से चर्चा की। उन्होंने छात्रों से सोशल स्टडी तथा पोलिटिकल साइंस के सवाल पूछे। आईएएस, आईपीएस और आईआरएस के फुल फॉर्म पूछे। एक टीचर की तरह छात्रों को पढ़ाते हुए उन्होंने इक्वलिटी ऑफ राइट टू वोट, इलेक्टेड गवर्नमेंट, इंडिपेंडेंट मीडिया और संविधान के तत्वों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्रों से भविष्य में क्या बनेंगे के संबंध में सवाल पूछे। सभी छात्रों से मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने के लिए मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के समय पढ़ाई पर ही फोकस करना है।

स्कूल में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आत्मानन्द स्कूल में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही नवनिर्मित भवन, लाइब्रेरी और लैब की अपूर्ण स्थिति के लिए नाराजगी जताते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कक्षा में ब्लैकबोर्ड की बेहतर व्यवस्था के लिए प्राचार्य को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय विधायक और सीजीएमएससी के चेयरमेन डॉ प्रीतम राम उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button