छत्तीसगढ़

जब बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को ही आरोप पत्र पर विश्वास नहीं तो जवाब देने का औचित्य दिखाई नहीं देता : सीएम भूपेश बघेल

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा पेश आरोप पत्र पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा “कल बीजेपी ने आरोप पत्र जारी किया। बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को ही आरोप पत्र पर विश्वास नही है। तो जवाब देने का औचित्य दिखाई नहीं देता। बाहर एलईडी लगाई गई थी वहा कोई नही था। ऑडिटोरियम के अंदर कुर्सियां खाली थी।

अमित शाह के “ उल्टा टांग देंगे“ के बयान पर उन्होंने कहा कि “मतलब गुंडागर्दी करेंगे। ईडी, आईटी आपकी है चाहे उल्टा लटकाओ या सीधा लटकाओ। जेल भेजने से और ज्यादा क्या कर लेंगे। जब केस ही नहीं है तो पहले आईटी जांच करती है और फिर ईडी जांच करती है। अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों को दे दो मामला। महादेव सट्टा ऐप वाले है उनकी कार्रवाई हमने की। पैसे भी जब्त किए, आप क्या कर रहे हैं?? कौशल उन्नयन योजना के तहत सट्टा खिला रहे है, जीएसटी लगा रहे है। महादेव एप बंद कौन करेगा?? राज्य सरकार करेगी या केंद्र सरकार। गृह मंत्री जवाब दें, बंद नहीं कर रहे है तो कारण क्या है।

भाजपा में लगातार उठक बैठक शुरू है कल अमित शाह को सरायपाली से आकर रायपुर से दिल्ली रवाना होना था लेकिन वह शाम को रायपुर आकर फिर प्रदेश कार्यालय में बैठक किए।  मनसुख मांडविया  कार्यालय आए फिर गुजरात जाकर फिर आज रायपुर आए। यहां उनकी जबान भी बिगड़ रही है। रमन सिंह आरोप पत्र को घोषणा पत्र कह रहे हैं। इन्हें खुद पर विश्वास नहीं है, कार्यकर्ता भी विश्वास नहीं कर रहे है। जनता तो विश्वास भी नहीं करती।

Related Articles

Back to top button