छत्तीसगढ़बिलासपुर

सड़क से मलबा हटाने को कहा तो युवक को फावड़े से मारा, मौत , जबकि दूसरे दोस्त की हालत गंभीर

हृदेश केसरी@ बिलासपुर। जिले के थाना सरकंडा अंतर्गत दो युवकों पर प्राणघातक हमला किया गया था। जिनमें से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। पुलिस न इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक थाना सरकंडा मे रात करिबन 3 बजे सूचना प्राप्त मिली कि खमतराई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला पंकज उपाध्याय अपने दोस्त कल्लु के साथ रात करीबन 11:30 से 12:00 बजे के बीच में अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा था। खमतराई अटल चौक के पास मेन रोड में गोपी सूर्यवंशी का मकान है। जहां पर रात में गोपी सूर्यवंशी अपने अन्य भाइयों के साथ अपने घर के बाहर मेन रोड में सीमेंट, रेत,गिट्टी फैलाकर तथा मसाला तैयार करके दुकान में फ्लोरिंग कर रहे थे। जहा पर पंकज उपाध्याय एवं उसके दोस्त कल्लू के द्वारा मेन रोड में गिट्टी,रेत और सीमेंट को फैलाने से मना किया गया। इस बात को लेकर गोपी सूर्यवंशी एवं उसके अन्य भाइयों के द्वारा पंकज उपाध्याय एवं उसके दोस्त कल्लू के साथ मारपीट किया गया। मारपीट करने के दौरान पास मे रखे रापा,बत्ता तथा अन्य वस्तु से दोनो के उपर प्राण घातक हमला किए। जिससे पंकज उपाध्याय एवं उसका दोस्त कल्लू गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे इलाज के लिए सिम्स अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान पंकज उपाध्याय की मौत हो गई है एवं उसका दोस्त कल्लू गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज जारी है। घटना में शामिल सभी आरोपी तिलकेश उर्फ़ सल्लू सूर्यवंशी, रुपेश सूत्रे, शिव शुत्रे, गोपी सूर्यवंशी को पकड़ा गया है और इनके विरुद्ध थाना सरकंडा मे विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button