देश - विदेश

जब PM मोदी की जनसभा में खंभे पर चढ़ गई लड़की..फिर जानिए क्या हुआ

हैदराबाद। तेलंगाना में आगामी 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके चलते सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. पार्टी के दिग्गज नेता उम्मीदवारों के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी भी तेलंगाना पहुंचे और जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य के लोगों से बीजेपी के लिए समर्थन मांगा. यहां उन्होंने जमकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना भी साधा.

पीएम मोदी की चुनावी रैली के दौरान एक हैरान करने वाली घटना घटी. मंच से पीएम मोदी सभा को संबोधित कर रहे थे कि अचानक एक लड़की सभा में लाइट के लिए लगाए गए पोल पर चढ़ गई. इसके बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. पीएम मोदी ने लड़की से नीचे उतरने का अनुरोध किया और उसकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. इसके बाद लड़की मान गई और नीचे उतर आई. इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Related Articles

Back to top button