छत्तीसगढ़ChhattisgarhStateNews

व्हीलचेयर फेंसिंग वर्ल्डकप: बिलासपुर के हरिहर टीम इंडिया में शामिल, पर पैसों की कमी से जूझ रहे

बिलासपुर। थाईलैंड के नखोन राचासीमा में 17 से 24 नवंबर तक होने वाले व्हीलचेयर फेंसिंग वर्ल्डकप के लिए भारत की 8 सदस्यीय टीम में छत्तीसगढ़ के हरिहर सिंह राजपूत को भी चुना गया है। बिलासपुर निवासी हरिहर ने इस साल चेन्नई में हुई राष्ट्रीय व्हीलचेयर तलवारबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था, जिसके आधार पर उनका चयन हुआ।

हालांकि, आर्थिक तंगी के कारण वे इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने में असमर्थ हैं। हरिहर ने बताया कि यात्रा, होटल, पंजीकरण, क्लासिफिकेशन, रेफरी शुल्क और अन्य खर्चों के लिए करीब 2.16 लाख की जरूरत है। उन्होंने जिला कलेक्टर और खेल विभाग से आर्थिक सहायता की अपील की है। आवेदन खेल विभाग को भेज दिया गया है, लेकिन अभी तक राशि जारी नहीं हुई है।

हरिहर बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र के अटल आवास में रहते हैं। उनके पिता मानसिंह राजपूत गुपचुप ठेला लगाकर परिवार का खर्च चलाते हैं। मदद में देरी के कारण हरिहर को मजबूरी में दोस्तों से उधार लेना पड़ा है।

हरिहर बीते 13 वर्षों से छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और अब तक 20 से अधिक राष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं। उन्हें राजीव पांडेय अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। उन्होंने ओडिशा, हरियाणा, मणिपुर, तमिलनाडु, बेंगलुरु और छत्तीसगढ़ में आयोजित कई प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते हैं।

खेल नीति के अनुसार राज्य सरकार को उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची जारी करनी चाहिए, लेकिन 2017 से यह सूची जारी नहीं की गई है। इसके कारण कई दिव्यांग खिलाड़ी उम्र पार कर चुके हैं या अब इस दुनिया में नहीं हैं। हरिहर जैसे खिलाड़ी राज्य के गौरव हैं, जिन्हें आगे बढ़ने के लिए तत्काल सरकारी मदद की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button