छत्तीसगढ़

Child saved the life of farmers: 13 साल के बच्चे की सूझबूस से बची 8 किसानों की जान, अब एसपी ने किया सम्मानित…जानिए कैसे

विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। (Child saved the life of farmers) जिले के 13 साल के बच्चे ने अपनी सूझबूझ से 8 किसानों की जान बचा ली. शौर्य चन्द्राकर नाम के इस बच्चे का धमतरी एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने भी सम्मान किया है. घटना बीते 13 जून की है. जब कुरुद के सेंचुआ गांव में किसान अपने खेतों में बुआई की तैयारी कर रहे थे. तभी तेज हवा चलने लगी, खेतो के ऊपर से एक हाई वोल्टेज तार गुजरा थाय़

(Child saved the life of farmers) तेज हवाओं से तार हिलने लगा और उसमें चिंगारी निकलने लगी। ये सब शौर्य चन्द्राकर भी देख रहा था, लेकिन किसान अनजान थे। सभी अपने काम मे लगे थे।  शौर्य को लगा कि बिजंली का तार टूट कर गिर सकता है। (child saved the life of farmers) उसने बिना देर किए, जोर से आवाज लगाई और खेतों से किसानों को निकल जाने को कहा।

 इस सूचना के बाद लोगो ने मोबाइल फोन पर बिजंली विभाग को सूचना दी और सप्लाई बंद करवाया। इसके बाद बिजंली विभाग की टीम ने ढीले तारों को ठीक किया।  इस तरह से शौर्य की मुस्तैदी से एक अनहोनी टल गई। जिस पर सभी शौर्य की तारीफ कर रहे हैं।

आपको बता दे कि, धमतरी के ही भखारा में एक दिन पहले खेत मे काम कर रहे एक किसान पर बिजंली का तार टूट कर गिर गया। जिसमे किसान और उसके दो बैलों की ओके पर ही मौत हो गई थी, ऐसे में शौर्य की सूझ बूझ का महत्व अब सभी समझ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button