व्हाट्सऐप डाउन, लोगों को मैसेज भेजने में हो रही है दिक़्क़त

नई दिल्ली। बीते आधे घंटे से इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सऐप डाउन है. लोगों को मैसेज करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
व्हाट्सऐप की मदर-कंपनी मेटा के प्रवक्ता ने कहा है, “हमें इस बात की जानकारी है कि कुछ लोगों व्हाट्सऐप से मैसेज करने में दिक़्क़त हो रही है और हम इस समस्या को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. हम कोशिश कर रहे है कि जितनी जल्दी हो सके इसे ठीक किया जा सके.”इंस्टेंट कम्युनिकेशन ऐप पर ये दिक़्क़त पर्सनल चैट्स और ग्रुप चैट्स दोनों पर ही है.
लोग ना तो किसी ग्रुप में मैसेज भेज पा रहे हैं और ना ही पर्सनली किसी को.डाउन डिटेक्टर वेबसाइट ने कंफ़र्म किया है कि हज़ारों यूज़र्स के लिए वॉट्सऐप काम नहीं कर रहा है. भारत के कई बड़े शहरों में लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं. मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ में लोग वॉट्सऐप के डाउन होने से परेशानी का सामना कर रहे हैं.वेबवॉट्स भी इससे प्रभावित है. लोग अपने वॉट्सऐप को वेब-वॉट्सऐप से कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं.