
संजू गुप्ता@कवर्धा। जिले में इंसाफ की आस लेकर एक दुष्कर्म पीड़िता एसपी आफिस पहुंची, लेकिन कई दिनों से इंसाफ की आस में एसपी ऑफिस से पुलिस थाने के चक्कर काटने को मजबूर कर दी गई है, जिससे तंग होकर पीड़िता ने एसपी कार्यालय के बाहर आत्मदाह की कोशिश की है.
जानकारी के मुताबिक बीते दिनों युवती के साथ अनाचार व मारपीट का मामला पांडातराई थाने में दर्ज किया गया, लेकिन अब तक कार्यवाही नहीं हुई। रायपुर से लेकर कवर्धा जिले के थानों में न्याय की आस में युवती भटक रही है। पर अब तक पुलिस विभाग के द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है। राजनीतिक संरक्षण व रसूखदार के चलते कार्यवाही न होना पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं। जब युवती के द्वारा आत्मदाह की कोशिश की गई, उस समय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गिनती के ही आरक्षक मौजूद थे। घटना के दौरान अधिकारी व कर्मचारी न होना कई तरह के सवाल खड़े करते हैं। कई बार पुलिस प्रशासन से मदद की मांग की गई .साथ ही पीड़िता ने पांडातराई पुलिस पर उनके साथ मारपीट और गाली गलौज करने वाले आरोपियों को बचाने का भी आरोप लगाया।
पीड़िता का आरोप है कि उनके साथ जबरदस्ती अवैध संबंध बनाने वाले आरोपी अबरार खान पर पहले तो पांडातराई पुलिस ने कार्रवाई करने से इनकार कर दिया था। बाद में एसपी ऑफिस में शिकायत करने पर एफआईआर दर्ज किया, लेकिन उनके छः परिजनों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिनके द्वारा पीड़िता के साथ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई। इतना ही नहीं दुष्कर्म पीड़िता ने पांडातराई थाना प्रभारी पर दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया। पीड़िता गांव वालों के साथ कल एसपी आफिस पहुंची, लेकिन पुलिस अधीक्षक से मुलाकात नहीं हो पाई, लेकिन आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मदाह करने की कोशिश की, आत्मदाह करने की कोशिश के बाद पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आए और आनन फानन में कार्यालय पहुँचे। पीड़िता को कार्यवाही का आश्वासन दिया तब जाके मामला शांत हुआ ।
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
दरअसल पूरा मामला पांडातराई थाना अंतर्गत ग्राम मंझोली का है। जहां के युवती का गांव के ही अबरार खान के साथ प्रेम प्रसंग था। प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर न केवल अवैध संबंध बनाया। साथ ही अपने परिजनों से पिटाई भी कराया। जिसकी शिकायत लेकर जब पीड़िता पांडातराई थाना पहुंची तो पहले दिन एफआईआर दर्ज नहीं किया गया। बाद में एसपी ऑफिस में शिकायत की गई तब जाकर केवल एक आरोपी अबरार खान पर एफआईआर दर्ज किया गया। वहीं पीड़िता के साथ मारपीट करने वाले छ: आरोपियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है ।